राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती |

राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती | 

राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती
 राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती 

 

समूह में राजस्व विभाग के अधीन विभिन्न जनपदों के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी)  के

366 पदों तथा राजस्व निरीक्षक (लेखपाल) के 147  पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु

 ऑनलाइन आवेदन पत्र  आमंत्रित किये जाते हैं | इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक

  5 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ये  पद जिला संवर्ग के हैं वह जिलावार पदों का बांटकर विज्ञापन में प्रकाशित किया गया है , किंतु

 आवेदन करते समय जिला का विकल्प लेने की आवश्यकता नहीं | जिला चयन का विकल्प लिखित

 परीक्षा के उपरांत मैट्रिक के मेरिट के आधार पर दिया जायेंगा | 

आवेदन पत्र से पूर्व अभ्यर्थी इस विज्ञापन में अंकित समस्त विवरणों को ध्यान से पढ़ें एवं संतुष्ट हो

 लें कि वे इन पदों के लिए निर्धारित आयु, शारीरिक मानक तथा दौड़ आदि के लिए सक्षम व पात्र है

 तथा अन्य सभी अर्हतायें  भी वे आवेदन की अंतिम तिथि तक धारित करते हैं | 

राजस्व उपनिरीक्षक(पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती प्रक्रिया


राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती
राजस्व उपनिरीक्षक( पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) भर्ती 


। आयोग द्वारा OTR ( One Time Registration )  को अनिवार्य कर दिया गया है ,जिन अभ्यर्थियों

 द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरी गई है उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR  भरना अनिवार्य है

 OTR  में भरी गई जानकारी या डाटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा ,अतः आवेदन-पत्र भरने के पूर्व

 OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें | आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR  के

 Edit  विकल्प में जाकर संशोधित करें लें | हर प्रकार की त्रुटि रहित OTR होने पर ही आवेदन-पत्र

 भरना प्रारंभ करें त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र  के कारण अभिलेख सत्यापन के समय

 अभ्यार्थी निरस्त किया जा सकता है| OTR भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 95209 91172,

 व्हाट्सएप नंबर 95209 91174 पर अथवा आयोग की  email ID : chayanayog@gmail.com

 पर भी संपर्क कर सकते हैं

। उपयुक्त अभ्यर्थियों चयन हेतु आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा वास्तुनिष्ठ प्रकार की

 ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में लिखित परीक्षा कराई जा सकती है | प्रतियोगी परीक्षा के

 संबंध में उपरोक्त समय अनुमानित है एवं परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग

 की वेबसाइट ,दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन तथा अभ्यर्थी को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र

 में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस तथा ईमेल द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी | अभ्यर्थी अपने

 प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेगा |आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश

 पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा 

 Insurance क्या है पढ़े ?

1  पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)       कुल पद - 366 


पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)
पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)

पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)
पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)

              
पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)
पदनाम - राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)




(ii ) वेतनमान :- रु 0  29200- रु 0  92300 (लेवल -05 )

(iii )आयु सीमा :- 21 वर्ष से 28 वर्ष तक

(iv ) पद का स्वरूप :- अराजपत्रित/स्थायी /अंशदायी पेंशनयुक्त

(v ) शैक्षिक अहर्ता :-

(a) अनिवार्य अहर्ता :-

 भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या  सरकार द्वारा उसके समकक्ष

 मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होनी आवश्यक है

(b)अधिमान :- 

लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यार्थी को चयन सूची में ऊपर रखा

 जाएगा | 

(c) शारीरिक दक्षता :-

 पुरुष अभ्यर्थी को 60  मिनट में 7 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 35 मिनट में 3:30

 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक होगा


(d) शारीरिक मानक :-

 पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य

 होगी | पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट अनुमन्य होगी | पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

 सीना फुलाने के साथ 84 सेंटीमीटर जिसमें न्यूनतम  5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य होगा |

 पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट अनुमन्य होगी |  महिला अभ्यर्थियों का वजन

 45 किलोग्राम होना चाहिए | 


(vi ) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम :-

चयन के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की 2 घंटे

 की एक लिखित परीक्षा होगी।, जो सामान्य हिंदी ,सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से संबंधित विषयों

 पर आधारित प्रश्न  होगी | 


2 .  पदनाम -   राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)       कुल पद -147 


राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)
राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)

राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)
राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)

(ii) वेतनमान:- रु0  29200- रु0  92300 (लेवल-05)

(iii) आयु सीमा :- 21 वर्ष से 35 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूप :- अराजपत्रित /स्थायी / अंशदायी  पेंशनयुक्त | 

(v) शैक्षिक संहिता :-

(a) अनिवार्य अहिंसा :-

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विधि विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके

 समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होना  आवश्यक है | 

(b) अधिमान्य:-  

लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा

 जाएगा | 

(c) शारीरिक दक्षता :-

पुरुष अभ्यर्थी को 60 मिनट में 9 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर

 दौड़ना आवश्यक होगा | 

(d) शारीरिक मानक :-

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेंटीमीटर

 अनिवार्य होगी |पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट अनिवार्य होगा |पुरुष अभ्यर्थियों

 के लिए सीना फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य होगा

 | पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट अनुमन्य होगी | महिला अभ्यर्थियों का वजन

 न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए | 


(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाट्यक्रम  :-

    चयन के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की 2

 घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी।, जो सामान्य हिंदी ,सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से संबंधित

 विषयों पर आधारित प्रश्न  होगी | 


3 - सीधी भर्ती से प्रशिक्षण हेतु चयन के लिए प्रक्रिया :-

(i) अवधारित रिक्तियों के सापेक्ष प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का चयन, शारीरिक दक्षता,

 शारीरिक मानक परीक्षण तथा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा | 

(ii) प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी को विभागाध्यक्ष द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित

 संस्थान में स्वयं के व्यय पर 1 वर्षीय प्रशिक्षण तत्समय प्रभावी नियमों के अधीन सफलता

 पूर्वक प्राप्त करना अनिवार्य है | 


(4) ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया :-

1. आवेदक द्वारा UKSSSC  की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन

 आवेदन किया जा सकेगा | आवेदन के कोई अन्य साधन/मोड स्वीकार नहीं किए जाएंगे

2. आवेदक को पहले UKSSSC की वेबसाइट पर जाना होगा और OTR  लिंक पर क्लिक कर

 अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल (One Time Registration Profile ) बनाना अनिवार्य होगा | 

3. उम्मीदवार को यूजर नेम बनाने के लिए वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है

4.  उम्मीदवार को OTR  प्रोफाइल में दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा और इसे सेव

 करना होगा | 

5.  उम्मीदवार को हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर की इमेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा | 

  • फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज) (अधिकतम 50 केबी)
  • स्कैन की हुए हस्ताक्षर का साइज (अधिकतम 50 केवी)
  • अंगूठे का निशान (अधिकतम 50 केबी )

6.  यूजर नेम के साथ लॉगिन होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक के तहत सक्रिय

 विज्ञापन देख सकते हैं। 'आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 'लिंक सक्रिय विज्ञापन के साथ उपलब्ध

 है | 

7. 'आवेदन के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करने पर OTR  उम्मीदवार की योग्यता

 विज्ञापन में लिखित आवश्यक पात्रता मानदंडों से मिलान करता है | यदि उम्मीदवार पात्रता को पूरे

 नहीं करता है तो योग्यता का उचित संदेश सिस्टम द्वारा प्रदर्शित किया जाता है | ऐसे में यदि अभ्यर्थी

 योग्यता धारित करता है तो उसे पहले OTR को संशोधित करना होगा | 

8. केवल पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार का आवेदन ही सिस्टम द्वारा स्वीकार किया

 जाएंगे | 

9. उम्मीदवार आवेदन सम्मिट होने के बाद अपने आवेदन में बदलाव नहीं कर सकता | 

10. उस उम्मीदवार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा जिसके आवेदन के शुल्क का भुगतान

 नहीं किया गया है | 

11.  UKSSSC द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान निम्नलिखित साधनों द्वारा किया जा सकता है :-

  • नेट बैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  •  सीएससी केंद्र

(5)  शुल्क :-

ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा तत्पश्चात

 आवेदन पत्र भरने के उपरांत आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा आवेदन शुल्क का भुगतान

 ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/डेबिट /क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से जमा कर सकता है| निर्धारित तिथि पर

 शुल्क आयोग के खाते में प्राप्त होने पर ही आवेदन पत्र पूर्ण भरा हुआ माना जाए यदि आवेदन

 शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी आवेदन

 नहीं कर पाएगा एवं जमा शुल्क किसी भी दिशा में अभ्यर्थी को वापस नहीं होगा | अभ्यार्थी जमा

 शुल्क की प्राप्ति रसीद/ऑनलाइन की प्राप्ति अभ्यर्थी के पास अवश्य अपने पास सुरक्षित रखें लें | 

राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) एवं राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) परीक्षा शुल्क विवरण
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) एवं राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) परीक्षा शुल्क विवरण 


विज्ञप्ति सम्बंधित अन्य जानकारी एवं आवेदन करने के लिए दिये गए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.